Civil services exam 2015

08:24

सिविल सेवा परीक्षा- 2015
-----------------------------
कुल रिक्तियां -1129
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 19th June
आयु सीमा - 21 से 32 वर्ष
न्यूनतम अहर्ता :- स्नातक
अवसरों की संख्या – 6 (सामान्य श्रेणी)
प्रारम्भिक परीक्षा-
-------------------
द्वितीय प्रश्नपत्र क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।
इसे क्वालीफाई करने के लिए ३३ प्रतिशत
अर्थात 66 अंक लाने आवश्यक होंगे।
मेरिट सूचि प्रथम प्रश्नपत्र के आधार पर निर्धारित
की जायेगी।
•दोनों प्रश्नपत्रों में नकारात्मक अंक(1/3rd) प्रदान
किये जायेंगे।
मुख्य परीक्षा:- 23 August
---------------
• भारतीय भाषा और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र
क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे। जिनमे उत्तीर्ण होने के
लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत (75 अंक) अनिवार्य होंगे।

You Might Also Like

0 comments